Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

टोल कर्मियों पर हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज

By:Robin Sharma

हापुड़। टोल टैक्स को लेकर हुए संघर्ष के दौरान सिर में फायर सिलेंडर लगने से घायल हुए कर्मचारी की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हरियाणा से जुड़े चार श्रद्धालुओं को जेल भेजा। हरियाणा के बहादुरगढ़ और दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र में रहने वाले विक्रम, सीताराम, गौतम, सुरेंद्र सिंह बुधवार की सुबह अपनी दिवंगत चाची किताब कौर की अस्थियां लेकर ब्रजघाट तीर्थनगरी में आए थे। जहां गंगा की जलधारा में अस्थियां विसर्जित करने के उपरांत वापस लौटते समय टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली को लेकर कर्मचारियों से कहासुनी हो गई थी। जिसने कुछ ही पलों के भीतर उस समय उग्र रूप ले लिया था, जब तीन कारों में सवार हरियाणा के श्रद्धालुओं ने लाठी डंडों से हमला करते हुए कार में रखे फायर सिलेंडर से टोल कर्मी रोहित के सिर में वार कर दिया। जिसमें घायल होने पर रोहित को गंभीर हालत में गढ़ सीएचसी से मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से हालात को काबू में करते हुए हरियाणा और नजफगढ़ से जुड़े चार लोगों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया था। टोल प्लाजा के डीजीएम दिनेश कुमार द्वारा दी गई तहरीर के आधार हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते हुए विक्रम, सीताराम, गौतम, सुरेंद्र सिंह को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। हरियाणा और नजफगढ़ से जुड़े चार यजमानों के विरुद्ध टोल कर्मियों से हुए विवाद को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजे जाने से स्थानीय गंगा पुरोहितों में नाराजगी व्याप्त हो रही है। वहीं इस मामले में इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने बताया कि टोल मांगने का विरोध करते हुए कर्मचारी रोहित के सिर में फायर सिलेंडर से वार करने वाले हरियाणा के चार युवकों को हत्या के प्रयास के मामले में जेल भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button