Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

दूसरे दिन भी जारी रहा तहसील न्यायालयों का बहिष्कार

■- भ्रष्टाचार के साथ अधिकारी कर्मचारियों पर मनमानी का है आरोप ■- राजस्व संबंधी मुकदमों की सुनवाई को आए वादकारियों को निराश होकर लौटना पड़ा बैरंग ■- भ्रष्टाचार पर नकेल कसने और मनमानी बंद न होने तक बहिष्कार जारी रखने का दोहराया संकल्प

By:Robin Sharma

हापुड़। भ्रष्टाचार के साथ ही अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी से आहत होकर वकीलों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय न्यायालयों का बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहने से राजस्व संबंधी मुकदमों की पैरवी को आए वादकारियों को निराश होकर बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा। बार एसोसिएशन गढ़मुक्तेश्वर की जनरल बॉडी द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर किया गया तहसील स्तरीय न्यायालयों का बहिष्कार बुधवार को दूसरे दिदन भी जारी रहा। वकीलों द्वारा कामकाज न किए जाने के कारण राजस्व संबंधी मुकदमों की पैरवी करने आए वादकारियों को लगातार दूसरे दिन भी निराश होकर बैरंग लौटने को मजबूर होना पड़ा, जिससे तहसील मुख्यालय में अपेक्षित स्तर पर भीड़ भाड़ नहीं दिखाई दी। पूर्व अध्यक्ष सत्यप्रकाश चौहान, विरेंद्र चौहान, इंतजार अली, ठाकुर सुकेंद्र, रोहताश सिंह, अवनीश चौधरी, सुहेल आलम, श्रीनिवास, दिनेश त्यागी, चंद्रशेखर चौहान, संदीप सैनी, मुकेश शर्मा, विकास गुप्ता, मिलिन कुमार, अमित शर्मा, संदीप निषाद, कृष्ण कुमार, शिवम भारद्वाज, धनवंत राय, नरेश लोधी, जयंत कुमार, सुशील राणा, हरिशंकर राणा, कैलाश खडग़वंशी, विकास पुंडीर, कलीम खान, नवनीत कुमार, शरियत चौधरी, संजीव चौहान, शाकिर अली ने कहा कि बहस होने के बाद भी पत्रावलियों में कई माह बाद तक निर्णय न दिए जाने के तार सीधे तौर पर भ्रष्टाचार से जुड़े हुए हैं। जिससे वादकारियों को भी सुलभ न्याय के सिद्धांत से वंचित होना पड़ रहा है। बार अध्यक्ष राजकुंवर चौहान, सचिव महताब अली, पूर्व अध्यक्ष सीएस यादव, बलराज त्यागी, नरेंद्र गुप्ता, अमरपाल सिंह, सतेंद्र चौधरी, नरेश गिल, सुरेंद्र नागर, राकेश मोहन अग्रवाल, दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि तहसील स्तरीय अधिकारी कर्मचारी अपनी खुली मनमानी भी कर रहे हैं, जिससे वादकारियों के साथ ही वकीलों को भी अनावश्यक दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। इसलिए भ्रष्टाचार के साथ ही कर्मचारियों की मनमानी पर पूरी तरह अंकुश लगने तक तहसील स्तरीय न्यायालयों में कोई भी कामकाज नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button