Blogआस्थाउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

भाजपा सांसद ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

By:Deepak

हापुड़। गढ़-अमरोहा सीट पर भाजपा के सांसद कंवर सिंह तंवर ने कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं पर गुरुवार को हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। इसके चलते श्रद्धालुओं का उत्साह दोगुना हो गया। लाखों लोगों के हुजूम ने जय श्री राम का शंखनाद किया। इसके चलते माहौल भक्तिमय हो गया। तंबुओं के नगर तिगरी तट पर हेलीकॉप्टर ने कई चक्कर लगाए। ऐतिहासिक और राजकीय तिगरी मेला स्थल पर गुरुवार को दोपहर में हेलीकॉप्टर गंगा किनारे नजर आया। यह देख श्रद्धालुओं ने जय श्री राम की नारेबाजी शुरू कर दी। गढ़ और तिगरी गंगा के तट पर तंबुओं के नगर में आसमान में हेलीकॉप्टर पहुंचा। भाजपा के सांसद कंवर सिंह तंवर ने श्रद्धालुओं के ऊपर फूल बरसाने शुरू कर दिए। यह देख युवाओं का जोश बढ़ने लगा। उन्होंने जय श्री राम के गुंजायमान नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद हेलीकॉप्टर ने श्रद्धालुुओं के डेरे के ऊपर आसमान में तीन चक्कर लगाए। जब तब हेलीकॉप्टर आंखों से ओझल नहीं हुआ उस वक्त तक युवाओं का जत्था नारे लगाता रहा। मालूम हो कि भाजपा के सांसद कंवर सिंह ने इससे पहले भी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button