किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया

हापुड़। भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए डीएम को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौंपकर गन्ने का भुगतान ब्याज समेत दिलाने के साथ ही जानलेवा साबित हो रहे ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने की मांग उठाई। बहादुरगढ़ क्षेत्र के डेहरा कुटी में स्थित कैंप कार्यालय में गुरुवार को भाकियू टिकैत की मासिक पंचायत हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलेसिंह चांदनेर और संचालन शेखर चौहान परवाड़ा ने किया। मंडल प्रवक्ता दिनेश त्यागी और युवा मंडल अध्यक्ष जीते चौहान ने मंहगाई बढऩे के बाद भी गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी और भुगतान न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए नियमावली के तहत ब्याज समेत भुगतान न मिलने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी। फसलों में बर्बादी और सडक़ों पर दुर्घटना का कारण बन रहे छुट्टा पशुओं की रोकथाम को कड़े कदम उठाने के साथ ही जानलेवा बन रहे ओवरलोडिंग वाहनों पर शिकंजा कसने की मांग भी उठाई गई। ऊर्जा निगम और विजिलैंस द्वारा किए जा रहे किसानों के उत्पीडऩ पर रोक के साथ ही खतोनी उद्धरण में हो रही धांधली की रोकथाम जैसी मांग भी की गईं। इसके उपरांत भाकियू कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में थाने पर पहुंच गए, जहां डीएम को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी को सौंपकर मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। इस दौरान मांगे लाल, सुनील चौहान, नूर हसन, मनोज कुमार, राजकुमार, रोहित, फहीम, शकील, कलुवा, इमरान, राशिद, परवेज, अंकुर त्यागी, निजामुद्दीन, यशपाल, मौअज्जम, हरीश चौहान, भागमल, नरेश तोमर, बबलू चौहान, तस्वीर सिंह, दीपचंद, मनवीर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।