वार्षिक परीक्षा परिणाम में प्रथम रहे बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दीं
हापुड़। वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर अपनी कक्षाओं में प्रथम रहे बच्चों के परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। गढ़ में शाहपुर रोड पर स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल की वार्षिक गृह परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। नर्सरी से लेकर ग्यारहवीं तक अपनी कक्षाओं को टॉप करने वाले बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा, जिनके परिजनों ने मिठाई बांटकर अपने लाडलों की उपलब्धि पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह, प्रिंसिपल मंजू चौधरी, वाइस प्रिंसिपल युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह, कविता चौधरी, राहुल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार ने अपनी कक्षाओं को टॉप करने के साथ ही दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे बच्चों को पीठ थपथपाते हुए शाबाशी देकर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दीं।
वहीं हंसराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल लोदीपुर सोबन में वार्षिक गृह परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें नर्सरी से आठवीं तक अपनी कक्षाओं को टॉप करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया गया। इसके अलावा शैक्षणिक एवं सह पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल द्वारा पुरस्कृत करते हुए अभिभावकों को अपने बच्चों में नैतिकता के साथ ही राष्ट्रहित और समाजसेवा से जुड़े कार्यों के प्रति जागरुक करने का आह्वान भी किया।