Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया

By:Robin Sharma

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोदी देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी मेरठ जिले के एक गांव निवासी युवक से हुआ हुई थी। शादी में मायके पक्ष के लोगों अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था। दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए और आए दिन उसका उत्पीड़न करने लगे। पीड़िता ने बताया कि उसका देवर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। पीड़िता ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर गत दिनों ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके गले में दूपट्रा बांधकर हत्या का प्रयास किया गया। पीड़िता ने बताया के आरोपियों ने उसको घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button