महाशिव रात्रि पर मंदिरों के बाहर मेले जैसा दृश्य बनने से दिखाई दी अजीब सी रंगत
By:Kabal Singh हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर। शिवभक्तों की भीड़ उमडने से समूचे क्षेत्र में सुबह से लेकर रात में भी हर तरफ हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। महिला बच्चे और परिजनों के पहुंचने से जलाभिषेक वाले मंदिरों के बाहर मेले जैसा दृश्य बनने से अजीब सी रंगत रही। फाल्गुन मास की महाशिव रात्रि के जलाभिषेक पर्व में भागीदार बनने को लेकर हरिद्वार समेत ब्रजघाट से कांवड़ लाने वाले शिवभक्त अपने निकटतम मंदिरों पर पहुंच रहे हैं। जिससे गढ़, ब्रजघाट, सिंभावली, बक्सर, बहादुरगढ़, डेहरा कुटी, नानपुर, झड़ीना समेत समूचे क्षेत्र में सुबह से लेकर रात में भी हर तरफ हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। जिससे समूचा क्षेत्र शिवमई रंग में परिवर्तित हो उठा। गढ़ के पौराणिक मुक्तेश्वरा महादेव नक्का कुआं, कल्याणपुर के कल्याणेश्वर और दत्तियाना के लाल मंदिर पर दिनभर मेले जैसा दृश्य बना रहा। जहां कांवड़ लेकर आए शिवभक्तों के परिजनों से लेकर महिला और बच्चों की भारी भीड़ जुटी रही। इस दौरान महिलाओं द्वारा भगवान भोले के भजनों के साथ ही मंगल गीत गाते हुए कांवडिय़ों का स्वागत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। जलाभिषेक को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद चल रहा है, जिसके कारण ब्रजघाट तीर्थनगरी और आवागमन से जुड़े संपर्क रास्तों पर गश्त के साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गई।
जलाभिषेक से जुड़े मंदिरों के साथ ही ग्रामीण अंचल से जुड़े देवालयों पर भी तैनात चल रही पुलिस पूरी सतर्कता बनाए हुए है। ताकि जलाभिषेक के दौरान शिवभक्त पंक्तिबद्ध ढंग में अपनी बारी आने पर ही आगे बढ़ सकें और किसी प्रकार की धक्का मुक्की अथवा अफरा तफरी मचनी संभव न हो पाए। सीओ आशुतोष शिवम, इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय गढ़, सुरेश कुमार बहादुरगढ़, एसओ धर्मेंद्र सिंह सिंभावली और ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव सुबह से लेकर रात होने के बाद भी व्यवस्था का जायजा लेते हुए शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर किए हुए प्रबंधों का जायजा लेते रहे।
महिला बच्चों समेत लोटा जल वालों द्वारा जलाभिषेक किया गया, जिससे तडके में ही देवालयों के अंदर लंबी लाइन लग गईं
फाल्गुन मास की महाशिव रात्रि के उपलक्ष्य में लोटा जल वालों ने देवालयों में पहुंचकर पूरे वैदिक रिवाज के बीच भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर पुण्यार्जित करते हुए मनोकामना मांगीं। महिला और बच्चों समेत शिवभक्तों की भीड़ उमडने से मुक्तेश्वरा महादेव नक्का कुआं, कल्याणेश्वर और लाल मंदिर दत्तियाना समेत अधिकांश देवालयों में लंबी लाइन लग गईं। जिसके चलते शिवभक्तों को अपनी बारी के लिए काफी देर तक प्रतीक्षा भी करनी पड़ी। महाशिव रात्रि के उपलक्ष्य में होने वाले लोटा जल के अभिषेक को लेकर तडक़े में ही अधिकांश देवालयों में लाइन लग गई थीं। जहां दिन भर हर हर महादेव और बम बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा के समपन उपलक्ष्य में मुक्तेश्वरा महादेव नक्का कुआं मंदिर में भंडारा हुआ, जिसमें मंदिर के मुख्य महंत बरहा गिरी महाराज ने महिला बच्चों समेत हजारों भक्तों को प्रसाद वितरित किया।
चौथे दिन भी नेशनल हाईवे पर निजी बसों समेत भारी वाहनों का पहिया बंद रहने से इधर उधर आने जाने वालों को खूब दिक्कत झेलनी पड़ीं
शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर हापुड़ और अमरोहा के पुलिस प्रशासन द्वारा साझा रणनीति तैयार की हुई थी, जिसके तहत रूट डायवर्जन प्लान के अंतर्गत दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर पांच मार्च की रात में ही भारी और मालवाहक वाहनों का आवागमन बंद करते हुए उन्हें अन्य वैकल्पिक रास्तों से निकाला जा रहा था। नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी भारी और मालवाहक वाहनों समेत निजी बसों का संचालन पूरी तरह बंद रहा, जिसके कारण गजरौला से ब्रजघाट आने जाने के दौरान भी राहगीरों को दिक्कत झेलते हुए लंबा फेर काटकर आगामन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।