रेतीले मैदान पर तंबुओं की महानगरी बसी, दोनों किनारे हुए गुलजार
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़। 11 महीने सुनसान रहने वाले गंगा के दोनों किनारों से जुड़ा जंगल कार्तिक पूर्णिमा मेले के मदेनजर रेतीला मैदान टेट तंबुओं के महानगरों में तब्दील हो उठा है, जहां भक्ती में मस्ती के अनूठे संगम में वैस्टर्न यूपी से लेकर दिल्ली और आसपास के कई राज्यों से 15 लाख से अधिक की गंगा भक्तो की भीड़ जुट चुकी है। खादर और तिगरी धाम से जुड़े गंगा नदी के दोनों किनारे साल भर सुनसान रहते हैं, जहां इस समय कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेलों का आयोजन होने से दोनों तरफ टैंट तंबुओं की महानगरी बस चुकी है।
रंग बिरंगी लाइटों से नहाया गंगा तट मिनी कुंभ मेले में बस रही टेंट तंबुओं की महानगरी में हर घंटे हजारों भक्त पड़ाव डाल रहे हैं। इससे गंगा के दोनों किनारे रंग बिरंगी लाइटों से जगमग हो रहे और रंगीन रोशनी से मेला अलग ही रंग में नजर आ रहा है।पंद्रह लाख से अधिक भक्त मेले में पड़ाव डाल चुके है। और सभी संपर्क मार्गो पर श्रद्धालुओं से भरे वाहन लगातार बढ़ रहे हैं। दोनो किनारे पर लगे टैट-मुओं में रंगों की रोशनी अद्भुत नजर आ रही है। जिसका गंगा जल में प्रकाश पड़ने से बेहद मनोहारी दृश्यप्रतीत हो रहा है।