Blogउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

सिंभावली रेलवे रोड पर स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनाई गई महिला पिंक बूथ पुलिस चौकी अपनी बदहाली पर बहा रही आंसू

सिंभावली रेलवे रोड पर स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बनाई गई महिला पिंक बूथ पुलिस चौकी अपनी बदहाली पर बहा रही आंसू

गुलफाम सैफी संवाददाता

जनपद की तहसील गढ़ मुक्तेश्वर के सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेलवे रोड पर स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सुरक्षा सशक्तिकरण के तहत लाखों रुपए की लागत से बनाई गई। महिला पिंक बूथ पुलिस चौकी पर महिला चौकी प्रभारी के तैनात नहीं रहने के चलते अधिकतर बंद रहती है। और साफ सफाई को लेकर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।
*कप्तान साहब हर सप्ताह हो थाना पुलिस चौकियों का निरीक्षण तो होती रहेगी साफ सफाई*
आपको बता दें कि सिंभावली थाने को वार्षिक निरीक्षण को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया था। और थाने की साफ सफाई सभी व्यवस्थाएं चाक बंद कर दी गई थी। लेकिन इसी थाने से संबंधित महिला पिंक बूथ पुलिस चौकी जिसके सामने से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में स्कूली छात्राओं का कॉलेज जाने को लेकर आवागमन होता है। और यह पुलिस चौकी स्कूली छात्राओं एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनाई गई थी। क्योंकि सिंभावली का रेलवे रोड मजनू मनचलों की शरण स्थल बना हुआ है। इस रोड पर चाट पकौड़ी, चाऊमीन बर्गर,के ठेले खड़े रहते हैं। जिसके चलते इन ठेलों के आस-पास मजनू मनचले मंडराते रहते हैं। और स्कूली छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने से भी नहीं चूकते हैं। चूंकि महिला पिंक बूथ पुलिस चौकी अधिकतर बंद रहती है। इसलिए मजनूं मनचले सौहदों को किसी का खौफ नहीं है। विदित रहे कि इसी महिला पिंक बूथ पुलिस चौकी के पास कुछ माह पूर्व एक मजनूं मनचले ने एंटी रोमियो स्क्वायड टीम की महिला पुलिस कर्मी के साथ ही बदतमीजी कर दी थी।

Related Articles

Back to top button