Blogउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

तेज हवाओं के साथ ओलवृष्टि से फसलों को भारी भरकम नुकसान– ज्ञानेन्द्र त्यागी

तेज हवाओं के साथ ओलवृष्टि से फसलों को भारी भरकम नुकसान– ज्ञानेन्द्र त्यागी

ओलवृष्टि से सरसों,आलू,मटर,व गेहूं की फसल को भारी भरकम नुकसान हुआ है सरसों की फसल इस समय पक कर तैयार है ओलवृष्टि से सरसों की फलियों से सारा दाना झड गया है यही हाल मटर का है गेहूं की फसल में पानी भरने व तेज हवाओं के कारण लेट गयी हैं गेहूं की बालियां भी टूट गई हैं, खेतों में पानी भर जाने के कारण आलू भी मिट्टी में गल जायेगा और पानी के कारण खेतों से गन्ने की ढुलाई में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा

ज्ञानेन्द्र त्यागी प्रगतिशील किसान

जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय सैनिक संस्था

Related Articles

Back to top button