दर्दनाक सड़क हादसा में बाइक सवार की मौत

हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहाँ एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार करनपुर जट्ट निवासी श्यामू (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। श्यामू अपने साथी के साथ करनपुर जट्ट से धौलाना-मसूरी मार्ग होते हुए गाजियाबाद के विजयनगर जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने श्यामू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल साथी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी धौलाना देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि परिजनों को हादसे की सचना दे दी गई है। आरोपी ट्रक चालक की खोज की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।