स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है, धज्जियां

हापुड़। नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की धज्जी उड़ाए जाने से आबादी के बीच सडक़ों पर कूड़ा करकट और गंदगी के ढेर लगने से आवागमन में दिक्कत के साथ ही लोगों को बीमारी का प्रकोप झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा साफ सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत मिशन को लेकर व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है, परंतु पौराणिक गढ़ ब्रजघाट गंगानगरी से जुड़ी नगर पालिका द्वारा इस अभियान को आइना दिखाकर खूब मनमानी की जा रही है। वार्ड नौ और 23 में नालियों से निकलने वाली गंदगी को कई दिनों से सडक़ किनारे ढेर लगाकर छोड़ दिया जाता है, जिससे वह रात होने तक फिर से नालियों में पहुंचकर गंदे पानी की निकासी को प्रभावित करने लगती है। नालियों की गंदगी को डंपिंग ग्राउंड में पहुंचाने की बजाए सडक़ों के किनारे ढेर लगाने से लोगों को आवागमन में दिक्कत के साथ ही दुर्गंध की समस्या भी झेलनी पड़ रही हैं। लोगों का कहना है कि नालियों की गंदगी फिर से नाली में जाने के कारण मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढऩे से सर्दी के इस मौसम में भी बुखार समेत कई तरह की बीमारी पांव पसार रही हैं। चेयरमैन राकेश बजरंगी का कहना है कि सफाई अभियान में कोई भी चूक नहीं होने दी जाएगी। सफाई के दौरान एकत्र होने वाले कूड़े को हटाने की बजाए अगर कोई कर्मचारी उसे सडक़ पर छोड़ देता है, तो उसे चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।