Blogआस्थाएक्सक्लूसिव खबरेंगौतमबुद्ध नगर

धूमधाम से मनाया गया रंग, उमंग और खुशियों का पर्व क्रिसमस

By:Lalit Sirohi

गौतमबुद्ध नगर। दादरी की एनटीपीसी टाउनशिप में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर ओर खुशियों और उत्साह का माहौल था। लोगों ने अपने घरों, चर्चों और सार्वजनिक स्थानों को रंग-बिरंगी रोशनी और सितारों से सजाया। इस खास मौके पर महिलाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए सुंदर पेंटिंग्स बनाई। इन पेंटिंग्स में यीशु मसीह के जीवन की झलकियां, क्रिसमस ट्री, और सांता क्लॉज की छवियां प्रमुख रूप से देखने को मिलीं। कई महिलाओं ने इस मौके पर वर्कशॉप भी आयोजित की, जहां बच्चों और युवाओं ने पेंटिंग के हुनर को सीखने में गहरी रुचि दिखाई। बच्चों ने इस पर्व को और भी खास बना दिया। छोटे-छोटे बच्चों ने सांता क्लॉज के कपड़े पहनकर सबका दिल जीत लिया। उनकी मासूमियत और खुशियां हर किसी को आकर्षित कर रही थीं। बच्चों ने सांता की भूमिका निभाते हुए चॉकलेट और गिफ्ट्स बांटे, जिससे उनका उत्साह देखते ही बनता था। स्थानीय चर्चों में प्रार्थनाओं और गीतों के साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैरोल सिंगिंग और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी यादगार बना दिया। क्रिसमस का यह त्यौहार केवल एक धर्म का उत्सव नहीं, बल्कि मानवता, प्रेम और एकता का प्रतीक है। इस दिन न केवल बच्चों और महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि त्योहार हमें मिलजुलकर मनाने चाहिए।

Related Articles

Back to top button