बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में किया प्रदर्शन

बागपत। सनातन धर्म की रक्षा और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आज बागपत की धरती पर एकजुटता और साहस का अप्रतिम दृश्य देखने को मिला। भारी संख्या में लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के प्रति अपनी संवेदना और आक्रोश व्यक्त किया। यह प्रदर्शन न केवल विरोध का प्रतीक था, बल्कि सनातन धर्म के प्रति समर्पण और न्याय की पुकार का प्रतीक बन गया। मेरठ मंडल अध्यक्ष रिपिन कुमार के नेतृत्व में यह आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष संजयनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। प्रदर्शन में प्रदेश सदस्य जितेंद्र कुमार उज्जवल, गौतम चौधरी गाजियाबाद, जिला प्रभारी नवीन जैन, जिला अध्यक्ष राज वर्मा, मोदीनगर विधानसभा प्रभारी नरेश ठेकेदार, विधानसभा अध्यक्ष आजाद कश्यप, सरधना विधानसभा अध्यक्ष सुरेश कटारिया सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।सनातन हिंदू वाहिनी के बागपत जिला अध्यक्ष डॉ. श्रवण दास स्वामी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “आज का यह आंदोलन केवल विरोध नहीं, बल्कि हमारी चेतावनी है कि सनातन धर्म की गरिमा पर आघात स्वीकार्य नहीं। बांग्लादेश में हमारे भाइयों और बहनों पर हो रहे अत्याचार किसी भी सभ्य समाज के लिए कलंक हैं।”
रैली में जिला उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार शास्त्री, जगन शास्त्री, जिला महामंत्री ऋषि राज शास्त्री, जिला सचिव अमित तंवर और शैक्षणिक प्रभारी घनश्याम सिंह शास्त्री के साथ अन्य कार्यकर्ता, जिनमें विवेक शास्त्री, अश्विनी कृष, शिव अगस्तभाटी, निहार, अंसू और मनीष प्रधान, भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने जोरदार नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कई वक्ताओं ने अपनी बात रखी। सभी ने एक सुर में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए भारत सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए। वक्ताओं ने यह भी आह्वान किया कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाकर दबाव बनाया जाए। इस आंदोलन में हर चेहरा भावुक और हर आवाज बुलंद थी। हर व्यक्ति ने यह संकल्प लिया कि धर्म और मानवता पर हो रहे इन आघातों के खिलाफ वह अंतिम सांस तक संघर्ष करेंगे।