गर्भवती को जमीन पर गिराकर की मारपीट
-शिकायत के आधार पर पुलिस कर रही मामले की जांच पड़ताल

हापुड़। खाना बना रही गर्भवती को आंगन में खींचकर पति समेत ससुराल वालों ने बेरहमी से मारपीट करते हुए गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या करने का प्रयास किया। सिंभावली क्षेत्र के एक गांव की महिला बुरी तरह रोती बिलखती हुई बुधवार को थाने में पहुंची। जिसने पुलिस को दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। जिसके कुछ दिन बाद से ही पति समेत उसके परिजन लगातार तंग एवं प्रताडि़त करते हुए जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। महिला ने आरोप लगाया कि खाना बनाते समय उसे पति और ससुराल के अन्य सदस्यों ने घर के आंगन में खींच लिया, जिन्होंने नीचे गिराकर लात घुसों से मारपीट करते हुए गर्भ में में पल रहे बच्चे की हत्या करने का प्रयास भी किया है। पीड़िता ने आरोपी पति समेत उसके परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर शिकायत की जांच कराई जा रही है, जिसमें सच्चाई सामने आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।