Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

ई-रिक्शा चालक दस भगोने सहित अन्य सामान लेकर फरार

By:Deepak

हापुड़। शादी समारोह में आए बर्तन वापस लाने की बजाए उन्हें लेकर ई-रिक्शा चालक रास्ते से रफूचक्कर हो गया।

गढ़ क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी अमीर अहमद ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि बदरखा फ्लाई ओवर के पास स्थित बैंकट हॉल में उसने शादी समारोह का आयोजन किया था। जहां से छोटे बड़े दस भगोने और एक परात ई-रिक्शा में रखकर भेजे गए थे, परंतु रास्ते ही ई-रिक्शा वाला सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो गया। जिसका काफी खोजबीन के बाद भी कोई अता पता नहीं लग पा रहा है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपी की सुरागरसी के लिए सडकों के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं।

Related Articles

Back to top button