Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरराजनीतिहापुड़

संभल जाने का प्रयास कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष को किया हाउस अरेस्ट

By:Robin Sharma

हापुड़। संभल जाने का प्रयास कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष को पुलिस ने उनके घर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया, जिससे अन्य पदाधिकारी भी संभल को कूच करने में सफल नहीं हो पाए। जामा मस्जिद सर्वे के दौरान संभल में हुए बवाल में चार युवकों की जान चली गई थी और जख्मी हुए थे। पुलिस द्वारा अलग अलग ढंग में कई एफआईआर दर्ज करते हुए सैकड़ों को नामजद कर दर्जनों को अब तक जेल भेजा जा चुका है, जिसको लेकर विपक्षी पार्टियों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण ढंग में कार्रवाई करने के आरोप लगाकर खूब हाय हौल्ला किया जा रहा है। विपक्षी पार्टियों के नेता संभल जाकर वहां की स्थिति का सही ढंग में आंकलन करने के साथ ही पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें सांत्वना देने का हरसंभव प्रयास करते आ रहे हैं। परंतु पुलिस और प्रशासन की सख्ती के साथ ही रास्ते में धरपकड़ करने के चलते उन्हें संभल जाना फिलहाल संभव नहीं हो पा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिथुन सुबोध त्यागी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बुधवार की सुबह संभल को कूच करने वाले थे, परंतु इसकी भनक लगते ही पुलिस आनन फानन में घर पर पहुंच गई और उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया। जिसकी सूचना मिलते ही जिला उपाध्यक्ष डॉ.फराहीम, नगराध्यक्ष मुकेश कौशिक, राम मोहन शर्मा समेत कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी संभल को कूच करने की बजाए पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से अंडर ग्राउंड हो गए।

Related Articles

Back to top button