Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

सपा विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया

By:Robin Sharma

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। सपा विधायक ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को सभी मोर्चों पर विफल बताते हुए पार्टी संगठन को मजबूत कर अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश दिया। सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान का रविवार को जिला अध्यक्ष बबलू गुर्जर, वरिष्ठ नेता यामीन मालिक, साबिर खां, लियाकत मालिक, शाकिर अली, लाल मोहम्मद समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर में जोरदार ढंग से स्वागत किया। पार्टी नेताओं ने विधायक को क्षेत्रीय स्तर की समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को सभी मोर्चों पर पूरी तरह विफल बताते हुए तेजी से बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, अपराध और भ्रष्टाचार का कारण भाजपा की गलत नीतियों को बताया। विधायक अतुल प्रधान ने पार्टी संगठन को मजबूत करते हुए अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान भी किया।

Related Articles

Back to top button