Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़

सडक हादसे में हुई युवक की मौत को परिजनों द्वारा हत्या होने का दावा किया जा रहा

By:Robin Sharma

हापुड़। शाहजहांपुर के युवक की मौत को परिजनों द्वारा दोस्त की करतूत बताकर हत्या होने का दावा किया जा रहा है, परंतु पुलिस मामले को सडक़ दुर्घटना बताकर अपना पल्ला झाड़ते हुए कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। जनपद शाहजहांपुर निवासी अट्ठाइस वर्षीय रजनीश की दो सितंबर की रात को सिंभावली क्षेत्र में संदिग्ध दशा में मौत हो गई थी। जो नोएडा की एक कंपनी में काम करता था और घटना वाले दिन वहीं को जा रहा था। सूचना मिलने पर आए अवधेश ने अपने भाई रजनीश की मौत को पीलीभीत निवासी उसके दोस्त द्वारा सोची समझी साजिश के तहत घर से बुलाने के बाद हत्या करना बताते हुए नामजद तहरीर देकर कार्रवाई कराने की गुहार लगाई थी। परंतु इससे पहले ही सिंभावली पुलिस रजनीश की मौत को सडक़ दुर्घटना बताकर अपना पल्ला झाड़ चुकी थी। अवधेश ने आरोप लगाया है कि सिंभावली पुलिस अपनी मनमानी चलाकर कातिलों को बचाने का प्रयास कर रही है, जिसके कारण उसके भाई रजनीश की हत्या करने वाले खुलेआम घूमकर चुप न बैठने पर तरह तरह की धमकी दे रहे हैं। अवधेश का आरोप है कि सिंभावली पुलिस खुलेआम भ्रष्टाचार में संलिप्त चल रही है, जिसके कारण उसके भाई रजनीश के अलावा भी 31 जुलाई की रात को बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतारे गए सिंभावली के कारपेंटर आसिफ सैफी के तीन नामजद कातिलों को भी गिरफ्तार करने की बजाए उन्हें क्लीन चिट दिए जाने का खेल खुलेआम चल रहा है। क्राइम इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि शाहजहांपुर निवासी रजनीश की सडक़ दुर्घटना में मौत हुई थी, जबकि आसिफ हत्याकांड में दो नामजद समेत पांच को जेल भेजने के साथ ही अभी विवेचना चल रही है। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button