Blogउत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

डीएम-एसपी ने मंदिरों एवं कावड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण कर संबंधित को दिए दिशा निर्देश

By:Gulfam Saifi

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र में स्थित मंदिरों एवं कावड़ यात्रा मार्गों का जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा,एसपी अभिषेक वर्मा, ने क्षेत्र में भ्रमण कर गहना से निरीक्षण करते हुए संबंधित को दिशा निर्देश किया जारी। आपको बता दें कि आगामी शिवरात्रि पर्व के चलते जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेश्वर, बहादुरगढ़, सिंभावली, क्षेत्र में मंदिरों एवं कांवड़ यात्रा मार्गों का शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश किए जारी। और कहा कि शिव कांवड़ यात्रा के दौरान शिव श्रद्धालु भक्तों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो पाए। शिव कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन के द्वारा भी व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। और समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सीओ आशुतोष शिवम, गढ़मुक्तेश्वर थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह, बहादुरगढ़ थाना प्रभारी अरविंद चौधरी, सिम्भावली थाना प्रभारी एवं अंडर ट्रेंनिंग सीओ पीयूष सहित अन्य पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button