मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार
हापुड़। आसपास के जनपदों समेत कई राज्यों में मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार कर सिंभावली पुलिस ने चार किलो गांजा बरामद किया। अपराधों की रोकथाम और वांछितों की धरपकड़ को चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सिंभावली थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ आई है। गश्त के दौरान चैकिंग करते समय पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान बड्ढा पुल से रतूपूरा की तरफ जाने वाले रास्ते से पुलिस टीम ने फरमान पुत्र शौकत निवासी ग्राम पलवाड़ा, थाना बहादुरगढ़,जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब चार किलो गांजा और बाइक बरामद हुई हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए मादक पदार्थ तस्कर के विरुद्ध हापुड़ समेत आसपास के विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।