Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली एनसीआरहापुड़

वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हापुड़। नगर के दिल्ली रोड़ चमरी स्थित विजेन्द्र आदर्श बाल इंटर कॉलेज एवं विजेन्द्र आदर्श पब्लिक स्कूल, में शुक्रवार को सत्र 2023-2024 वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि धर्मपाल बाटला, विद्यालय संरक्षक जयवीर सिंह, प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिरोही, मनीष कुमार और प्रधानाचार्या रीना पंवार ने ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजव्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के देश भक्ति गीत, नृत्य, सन्देश प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जिया, शिफा, खुशी, जाहन्वी, निधि, हिमानी, मनीवा, मेधा, साक्षी, रिया, लवली मानवी, प्रिया, ज्योति, पीहू, नन्दिनी, काव्या, खुशबु, हेमलता, मुस्कान, सोफिया, गुनगुन, प्रियांशी, अंश, ईशा सलोनी, लक्षिता, तृप्ति, आरु, राधिका, समाईन, अभिनव, तनिष्का, शगुन, टीना, याशिका, निधि, मनीषा, कनिका और अनुष्का ने अत्यंत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विद्यालय संरक्षक एवं प्रधानाचार्य ने समस्त बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी और आशीर्वाद दिया कि वे भविष्य में अपने कठिन परिश्रम से अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

सत्र 2023-24 में सीनियर वर्ग में कक्षा में सर्वोच्च अंक (प्रथम स्थान) प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों में अमूल्य सिंह (90.6%), वंशिका (90.6%), माही (72.1%), निशान्त सिंह (86.6%), जतिन कुमार (85.3%), शैन्की (78.75%), लिशा (91.25%), अभय कुमार (83.91%), खुशी रानी (88.16%) अंक प्राप्त किए। जूनियर वर्ग में कक्षा में सर्वोच्च अंक (प्रथम स्थान) प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों में अभिषेक (99.62%), रिहान (95.6%), सुशान्त (89.83%), उमेमह (95.88%), अभिजीत (92.5%), देव कुमार (96.77%), विधु (92.15%) ने अंक प्राप्त किए। प्राइमरी वर्ग में कक्षा में सर्वोच्च अंक (प्रथम स्थान) प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों में धनी (96.62%), इन्नायत (88.66%), तृप्ति (99.55%), हशिबुर्रेरहमान (98.44%), रिया (96.62%), अविका (95.62%), निर्भय यादव (96.56%), परी चौधरी (97.13%), अभिषेक (99.62%) ने अंक प्राप्त किए।  कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र ने किया एवं श्याम सुन्दर, राजीव भारती, प्रमोद कुमार, बृजेश, अनिल कुमार, अरुण, ललित कुमार, विकास कुमार, महेश, मोनिश खान, मुकुल गोपल, प्रदीप शर्मा, निर्मला शर्मा, उपमा शर्मा, लता जोशी, बीना गोयल, ललिता शर्मा, रीता शर्मा, जैनब खान, राधा तेवतिया, शहाना, पीयूष शर्मा और संध्या आदि का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button