सरकारी भूमि में अवैध रूप से उगाई हुई गन्ने की फसल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को दबोचा
By:Robin Sharma हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर। गंगा किनारे सरकारी भूमि में अवैध रूप से उगाई हुई फसल में कटाई करने की सूचना पर हरकत में आई प्रशासन की टीम ने गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को दबोचकर पुलिस के सुपुर्द किया। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव पूठ के जंगल में गंगा किनारे वाले खादर क्षेत्र में ग्राम समाज की हजारों बीघा सरकारी भूमि स्थित है। जिसमें आए साल शिकंजा कसने के बाद भी क्षेत्र समेत जनपद अमरोहा के किसान अवैध रूप से फसलों की बुआई करने से बाज नहीं आ पाते हैं। कई बीघा सरकारी जमीन में कब्जा करते हुए जनपद अमरोहा के किसान ने गन्ने की फसल उगाई हुई थी। जिसमें कटाई करते हुए उक्त किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना भरकर उसे बेचने ले जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही तहसील प्रशासन की टीम हरकत में आकर आनन फानन में मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के बाद तहसीलदार सीमा सिंह के निर्देशन में हल्का लेखपाल देवीशरण सिंह और रााजस्व टीम ने जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के गांव सतैड़ा और चक मंढैया के किसानों की गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर बहादुरगढ़ पुलिस की सुपर्दगी में सौंप दिया।
तहसीलदार ने बताया कि जनपद अमरोहा के किसान पिरवा द्वारा काटे गए गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया गया है, जिसके चार बेटों पर सरकारी भूमि में अवैध रूप से फसल की बुआई करने पर एक साल पहले 25-25 हजार का जुर्माना भी किया गया था। उन्होंने बताया कि संबंधित किसान ने उक्त भूमि को अपनी बताते हुए प्रार्थना पत्र भी दिया है, जिसके आधार पर राजस्व टीम से पैमाइश कराने के बाद ही यह तय हो पाएग कि भूमि सरकारी है अथवा नहीं, तब जाकर उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जाएगी।