रेत लेकर जा रही चार भैंसा बुग्गी और डस्ट से भरी दो गाड़ियों को पकड़ा
रेत लेकर जा रही चार भैंसा बुग्गी और डस्ट से भरी दो गाड़ियों को पकड़ा
हापुड़। जिला खनन अधिकारी ने बृहस्पतिवार की सुबह को बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान गंगा से रेत लेकर जा रही चार भैंसा बुग्गी और डस्ट से भरी दो गाड़ियों को पकड़ लिया। पकड़े गए वाहनों को थाने पर पुलिस को सौंप दिया गया है। खनन अधिकारी नीरू शर्मा ने बताया कि गढ़ तहसील क्षेत्र में समय समय पर अवैध रूप से मिट्टी, रेत खनन किए जाने की जानकारी मिल रही थी। जिसको लेकर टीम द्वारा बहादुरगढ़ के पूठ रोड पर छापेमार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से चार भैंसा बुग्गी को पकड़ लिया। तीन बुग्गी चालक मौके से फरार हो गए, जबकि एक युवक को पकड़ कर बुग्गी सहित पुलिस को सौंप दिया। इसके अलावा टीम ने डस्ट के दो वाहनों को भी पकड़ा है, पकड़े गए वाहन चालकों के सबंधित दस्तावेज नहीं मिल सकें। दोनों वाहनों को पुलिस को सौंप दिया गया है।