Blogउत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरेंहापुड़
सेब का टुकड़ा गले में अटकाने से 13 माह के मासूम की मौत
By:Robin Sharma
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव बहादुरगढ़ में सेब खाने के दौरान टुकड़ा गले में अटकने से 13 माह के मासूम निधांश की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बहादुरगढ़ निवासी कन्हैया का 13 माह का बेटा निधांश दोपहर को घर पर खेल रहा था। इसी दौरान उसकी मां सेब का एक छोटा सा टुकड़ा काटकर उसे खिलाने लगी। इस दौरान अचानक सेब का टुकड़ा मासूम के गले में अटक गया। जिस कारण बच्चे ने रोना शुरू कर दिया।बच्चे की हालत बिगड़ती देखकर मां ने शोर मचाया, तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान परिजन बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। लेकिन उपचार से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर है।